अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में अपने भतीजे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जो बड़ों का सम्मान नहीं करता वह भटकता रहता है. ऐसे लोगों को कभी मंजिल नहीं मिलती है.
एक शादी में शामिल होने के लिए अपने गृह जनपद इटावा गए शिवपाल सिंह यादव पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. शिवपाल ने कहा कि फलदार पेड़ हमेशा झुके रहते हैं जबकि ठूंठ तने हुए खड़े रहते हैं. ठूंठ पर सिर्फ चील और कौए ही अपना आशियाना बनाते हैं.
शिवपाल ने अखिलेश यादव को अहंकार से बचने की सलाह देते हुए कहा कि वह न तो किसी के प्रतिद्वंद्वी हैं और न ही किसी को मुकाबले में अपने बराबर पाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके सामने ऐसी परिस्थितियां तैयार की गईं कि उन्हें अपना राजनीतिक दल बनाने को मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. उन्होंने कहा कि नेताजी ही हमारी प्रेरणा हैं और वही हमारा कवच हैं. जो नेताजी का सम्मान करेगा वही आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव सबके सहयोग से इतना गहरा गड्ढा खोद सकते हैं जिसमें सबका पानी समा सकता है.
यह भी पढ़ें : कत्ल से पहले ही खुदवा दी थी कब्र, दफ्न भी कर दिया मगर…
यह भी पढ़ें : बेटे की इस हरकत ने सपा नेता की मुश्किलें बढ़ाईं
यह भी पढ़ें : झारखंड में फल फूल रहा है सरकारी ज़मीनों की खरीद-फरोख्त का धंधा
यह भी पढ़ें : ऐसा हुआ तो पेट्रोल-डीज़ल हो जायेगा 25 रुपये तक सस्ता
शिवपाल यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों से वह अकेले मुकाबला कर रहे हैं. बाकी लोग तो ट्वीट कर अपने कर्तव्य को पूरा कर लेते हैं. शिवपाल सिंह यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर भी ज़ोरदार हमला बोला और दोनों को जुमलेबाज़ ठहराया. उन्होंने कहा कि भगवा झंडे के खिलाफ वह सभी धर्म निरपेक्ष दलों को एकजुट करने में लगे हैं. शिवपाल ने दावा किया कि इन दलों के साथ मिलकर वह 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धूल चटाएंगे.