शिवपाल सिंह ने आशीष कुमार का किया सम्मान

0
18

इटावा। ग्राम किराना सौरिख,कानपुर हॉल निवास,गोवर्धन कॉलोनी,घुगलपुर, इटावा के आशीष कुमार यादव ने थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता IAMS इंटरनेशनल में विश स्टार पर 4 स्थान प्राप्त किया और विशेष पुरस्कार “मोस्ट प्रमिसिंग मॉडल इंटरनेशनल”का खिताब भी हासिल किया।श्री यादव संतोष कुमार यादव के सुपुत्र हैं इससे पहले दिसंबर में आयोजित हुई मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता, जो पुणे,महाराष्ट्र में हुई थी उसमे भी अपनी प्रतिभा से मिस्टर इंडिया IAMS का खिताब हासिल किया था,जो कि ग्लोबल मॉडल इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है।श्री यादव की इस उपलब्धि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने थाईलैण्ड से फैशन शौ जीतकर आने पर उनका स्वागत व सम्मान कर उन्हें बधाई दी।इसके साथ-साथ आशीष के परिवार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here