अवधनामा संवाददाता
इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह द्वारा देश की प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार /यूटूबर लोक कलाकार शिवानी कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह ने बताया कि औरैया जिले के अरियारी गाँव मे गरीब घर मे जन्मी शिवानी कुमारी लोक कला व संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत हैं और ग्रामीण लोक कला व ग्रामीण परिवेश व ग्रामीण संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।उनके द्वारा बनाए गए वीडियो में ग्रामीण लोक कला व संस्कृति को देखने को मिलती है इससे पूरे देश में शिवानी कुमारी के वीडियो वायरल हो रहे है।शिवानी कुमारी के वीडियो को अब तक देशभर के करोड़ों लोग देख चुके हैं इसके अलावा यूट्यूब पर भी शिवानी कुमारी को15 करोड़ 80 लाख से अधिक लोग शिवानी के वीडियो को देख चुके है। इंस्टाग्राम पर भी शिवानी कुमारी के 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। शिवानी कुमारी के दर्जनो विडियो को इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोगों ने देखा है।
शिवानी कुमारी को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार ने शिवानी कुमारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रभारी सुघर सिंह ने शिवानी कुमारी को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2022 से सम्मानित किया।इस दौरान ए०के०श्रीवास्तव एडवोकेट,अभिषेक यादव,अश्वी यादव मौजूद रही।
Also read