शिवानंद महराजगंज ने हरियाणा के पहलवान सूबेदार मेजर को बराबरी पर रोका

0
142

अवधनामा संवाददाता

 

विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन, हरियाणा के दूध पर पूर्वांचल के पानी पड़ा भारी

खड्डा, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सेखुई खास नहर स्टेडियम में धनुष यज्ञ मेला के अवसर पर विराट कुश्ती एवं दंगल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय मेला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, व्यवस्थापक ग्राम प्रधान राजेन्द्र पाल, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। दंगल में जनपद सहित पूर्वांचल के कई अन्य प्रदेशों से आए हुए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपना अपना दांवपेच लगाया। जिसमें कई कुश्तियां बराबरी पर छूटी तो कई में पहलवानों ने दूसरे अन्य पहलवान को पटखनी देकर जीत हासिल की।

दंगल प्रतियोगिता में सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा केसरी कहे जाने वाले सूबेदार मेजर और पूर्वांचल के जिला महराजगंज पनियरा के निवासी शिवानंद के बीच सात मिनट की हुई जो काफी रोमांचकारी रहा। अंत में अपने करतब के बल पर पूर्वांचल के लाल ने बराबरी का लोहा मनवाया और बीस हजार मिले पुरस्कार अपने नाम कर ली। उस पहलवान को हरियाणा के पहलवान पीठ भी धप धपाई। इस तरह से गोरखपुर, गाजियाबाद, दिल्ली, आगरा, मेरठ, बिहार के अलावा क्षेत्रीय पहलवान और दूर दूर से आई महिला पहलवानों ने अपने प्रतिद्वद्वियों को पटखनी देकर अपने जिला के साथ नाम रोशन किया। पहलवानों की हौसला बढ़ाते श्री विधायक ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृत की पहचान है। इस कला से सिर्फ शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता बल्कि सामाजिक समरसता की भावना भी पनपती है। इस दौरान संजय सिंह, सोनू सिंह, राजन सिंह, सुनील सिंह, संदीप कुशवाह, सूर्य जीत सिंह, रमेश गोंड, दिवाकर पाल, राजेश पाल, सुरेश सहित दूर दूर से आए दर्शक मौजूद थे। अंत में मेला व्यवस्थापक राजेन्द्र पाल ने सभी को आभार प्रकट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here