पठान वॉरियर्स को हराकर शिवाय सुपर किंग ने किया विजेता ट्रॉफी पर कब्जा

0
562

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला पठान वॉरियर्स और शिवाय सुपर किंग के बीच खेला गया। जिसमें शिवाय सुपर किंग ने पठान वॉरियर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देते हुये विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है। पठान वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुये शिवाय सुपर किंग ने 17 ओवर में 120 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले के अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, नगर पंचायत महरौनी के अध्यक्ष दुष्यन्त बडोनियां, प्रेस क्लब के महामंत्री अमित सोनी, पार्षद अब्दुल वारी ने सयुंक्त रूप से विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरूस्कार वितरित किये। पुरूस्कार वितरित करते समय ब्रजेश पंथ, महेन्द्र यादव, विजय पटेल, डा. विक्रांत तोमर, दीपक राठौर, शिब्बू राठौर, सुनील सैनी, विकास सोनी, अमित संज्ञा, नेहाल सेन, कृष्णकांत सोनी के अलावा अन्य अतिथि मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में योगेश पाठक ने शानदार पारी खेलते हुये नावाद 66 रन बनाये जिससे वह प्लेयर ऑफ द मैच बने। रिहान मंसूरी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिये उन्हें मेन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। योगेश पाठक ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 256 रन बनाये उन्हें वेस्ट बल्लेबाज का पुरूस्कार मिला। वेस्ट वॉलर का पुरूस्कार रिहान मंसूरी को मिला, उन्होंने सबसे अधिक 12 विकेट झटके। वेस्ट विकेट कीपर खिताब देव सेन को मिला, आदित्य यादव ने टूर्नामेंट बेहतर फील्डिंग की, जिससे उन्हें वेस्ट फील्डर का पुरूस्कार मिला। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, धर्मेन्द्र गोस्वामी, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, राम प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, अजय राजा, रामेश्वर सेन, राजपाल चीरा, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार, स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वहीं आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here