ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा से याद किये गए शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे

0
218

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। शिवसेना संस्थापक स्व बाला साहब ठाकरे की ग्यारहवीं पुण्य तिथि के मौके पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों ने पार्टी जिला मुख्यालय सोमैया नगर देवा रोड पर आयोजित कार्यक्रम पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके सिद्धांतो पर चलते हुए राष्ट्र हित और हिंदू हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पार्टी के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। वो अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे। उन्होंने शिवसेना नाम की पार्टी बनाई, जो महाराष्ट्र की सियासत में कामयाबी से शिखर तक पहुंची। शिवसेना ने कई बार प्रदेश में सरकार शामिल रही जबकि बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री भी बने। एक बार बाल ठाकरे को धर्म के नाम पर वोट मांगने पर वोट डालने के अधिकार से वंचित भी कर दिया गया था।
बाला साहेब ठाकरे को एक पहचान में कैद नहीं रखा जा सकता। उन्होंने सबसे पहले कार्टूनिस्ट के तौर पर पहचान बनाई लेकिन जल्द ही उनकी ये पहचान फीकी पड़ गई और वो मराठी मानुष के हितैषी के तौर पर फेमस हो गए लेकिन बाला साहेब ठाकरे इस पहचान में भी कैद नहीं रह सके और कट्टर हिंदू का लिबास पहना और हिंदू हृदय सम्राट के तौर पर पहचाने जाने लगे।
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पण्डित जी, जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव हेमेंद्र सोनी, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत, रमेश शिल्पकार, राम सिंह, आनन्द मिश्र, पुरुषोत्तम मिश्र आदि मौजूद थे।02

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here