Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiशिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

शिवसैनिकों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Shiv Sainiks protested and submitted memorandum

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र सोमैय्या नगर के जहांगीराबाद मार्ग पर स्थित वैमसी केमिकल्स में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड द्वारा कारखाना बेचने व मशीनो, उपकरणों को बेचने पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रही चोरी के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद को दिया।
श्री विद्रोही ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया निवासी पी पी एस सेठी नाम के एक उद्योगपति ने वैमसी केमिकल्स स्थापित किया था जिसमे कोलकाता ,इलाहाबाद समेत कई जगहों के लोगो कंपनी में अपना धन निवेश किया था। जो लोगो को वापस नही किया गया और न ही ये कारखाना संचालित हुआ इसी दृष्टिगत शिकायतों के आधार पर सेबी ने किसी भी प्रकार बिक्री पर रोक लगा थी। अब कंपनी का नाम बदल कर  चोरी से कंपनी से प्लांट की कटाई कर चोरी से ट्रकों से लोहे की ढुलाई कर बेचा जाता था। शिकायत मिलने पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने कंपनी को सील करवा दिया था। अब पुनः कंपनी खुलेआम दर्जनों ट्रक लोहा बाहर निकाल कर बेचा जा रहा है और प्रशासन अनभिज्ञ बना है। इसकी शिकायत ई मेल द्वारा तीस जुलाई को सेबी मुख्यालय मुम्बई एवं क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को की गई थी, जिस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
इस अवसर पर शिवसेना वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक, व्यापार सेना जिला सचिव राहुल गुप्ता, विद्यार्थी सेना देवा ब्लाक महासचिव आकाश निगम, हर्षित श्रीवास्तव उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular