शिव गोविंद सिंह बने उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के देश व्यापी संगठन सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय की संस्तुति पर प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने आजमगढ़ जनपद के शिव गोविंद सिंह को सहकार भारती उ.प्र. के उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक व डॉ सुरेन्द्र नाथ चौबे को विपणन विभाग का उत्तर प्रदेश का सह संयोजक मनोनीत किया गया । इस अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय , प्रदेश सह संपर्क प्रमुख अनंत कुमार मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री के के ओझा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय जी,आजमगढ़ मंडल के विभाग संयोजक विजय कुमार पांडेय जी, सह संयोजक श्री शुभकरण सिंह जी उपस्थिति रहे।विदित हो कि शिव गोविंद सिंह पहले से उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. आजमगढ़ के सदस्य हैं और अब सहकार भारती उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता सहकारी प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक और डॉ बनाए जाने से उनके समर्थकों में अत्यंत खुशी का माहौल है। सिधारी स्थित आवास पर सुबह से ही शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी लोग एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर शिव गोविंद सिंह को बधाई दे रहे हैं और प्रदेश नेतृत्व के इस निर्णय पर आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरे मनोयोग से निभाएंगे। बधाई देने वालों में आलोक राय, बृजेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश राय, सर्वेश उपाध्यक्ष, डॉ डी डी सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, विजय कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह, आकाश सिंह, परितोष राय, दिनेश सिंह, संजय शर्मा, अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here