शायर तूफान दरियाबादी का निधन-शायरों ने जताया शोक

0
124

Shire storm Dariyabadi died - poets mourn

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj) शायर ए अहलेबैत शोएब अब्बास उर्फ तूफान दरियाबादी का चन्द दिनो की बिमारी से लड़ते हुए आज बेली हास्पिटल मे निधन हो गया।घर पर इलाज के बाद दो दिन पहले ही उनहे बेली हास्पिटल मे भर्ती किया गया था।सोमवार को भोर मे उनहोने अन्तिम साँस ली।उनके जनाज़े को दरियाबाद क़ब्रिस्तान मे सुपुर्देखाक किया गया।शायर डॉ०क़मर आब्दी,रौनक़ सफीपुरी,तालिब इलाहाबादी,अमन दरियाबादी,आमिरुर रिज़वी,हसन नक़वी,अली आला ज़ैदी,सै०मो०अस्करी सहित तमाम मातमी दस्तों ने शोक प्रकट किया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया,अन्जुमन,हाशिमया,अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा आदि ने भी शायरे अहलेबैत तूफान दरियाबादी के इन्तेक़ाल पुर मलाल पर शोक जताया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ने बताया की तूफान दरियाबादी मीरगंज स्थित इमामबाड़ा बीबी वज़ीर जान के मुतावल्ली थे।अभी कुछ दिन पहले हज़रत अली के यौम ए विलादत के मौक़े पर लोगों के लगाई गई शरबत की सबील मे बढ़ चढ़ कर शामिल रहे वही शहर से लेकर बाहरी शहरों मे महफिल मजलिस की ज़ीनत हुआ करते थे।महफिलों के संचालन को भी बाखूबी निभाते थे।अफसोस की आज के इस पुरशोब माहौल मे वहहम सब को छोड़ कर चले गए।अल्लाह उनकी मग़फिरत फरमाए और सोगवारों को सब्र दे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here