Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशिक्षामित्रों ने तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की उठायी मांग

शिक्षामित्रों ने तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की उठायी मांग

अवधनामा संवाददाता

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं से कराया अवगत

ललितपुर। नई शिक्षा नीति को लेकर मानदेय बढ़ाये जाने की मांग करते हुये उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र हैं। बताया कि शिक्षामित्र 22 वर्षों से अनवरत रूप से उत्तर प्रदेश के प्राईमरी विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तथा अपना कार्य पूरी लगन व ईमानदारी से कर रहे हैं। पूरी योग्यता भी धारण करते हैं। बीच में पूर्ण कालिक शिक्षक पद पर समायोजन भी हुआ पर विद्वेष भावना और शासकीय लचर पैरवी के कारण प्रक्रिया कोर्ट में फिसल गयी। प्रक्रियागत त्रुटि नियम बनाने वाले अधिकारियों की थी न कि हमारी, बावजूद इसके आज तक हम लोग पूरे जोश से काम कर रहे हैं। पर अब मंहगाई के इस दौर में दस हजार रूपये में बच्चों के साथ जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डिम्प्रेशन और आर्थिक तंगी के कारण हजारों लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं, जो बचे हैं, उनको दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। संघ ने शिक्षा मित्रों को नियमित कर तीस हजार रूपया प्रतिमाह मानदेय किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष दयाराम विश्वकर्मा, महेश पटेल, देवेन्द्र सिंह, देशराज निरंजन, फेरनसिंह, राजेश जैन, बालकिशन कुशवाहा, हरचरन सिंह, रामेश्वर, राजकुमार, विजय कुमार, देवेन्द्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular