अवधनामा संवाददाता
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एआरपी गण का किया सम्मान
सोहावल- अयोध्या। निपुण भारत के अंतर्गत बुनियादी भाषा और गणित शिक्षक – प्रशिक्षण के सफलतम समापन पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के नेतृत्व और ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष सिंह, साधना सिंह सहित दर्जनों शिक्षामित्र के सहयोग से वर्षों से सोहावल ब्लॉक में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण और मार्ग निर्देशन दे रहे एआरपी डॉ. दिनेशकांत पांडेय ,राम तीरथ वर्मा, पवन दुबे, संजय चौधरी, दीपक शुक्ला जी को माल्यार्पण एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उपस्थित 100 प्रतिभागियों ने आरपी के कार्यों की प्रशंसा भी की।इस अवसर पर एआरपी डॉ. दिनेश कांत पांडे जी सहित सभी ने विषम परिस्थितियों व अत्यंत मानदेय में कार्य कर रहे शिक्षामित्र की जहां प्रशंसा की वहीं इनको समान कार्य के अनुसार समान वेतन देने की सरकार से सुझाव देने की बात को दोहराया।उक्त प्रशिक्षण में सहयोग के लिए अनूप, प्रशांत सिंह, विशाल पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, कुलदीप मौर्य, मो. मुस्तकीम, हरि नारायण गुप्ता, गीता, राम दर्शन, ईश कुमार वर्मा, निहारिका गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।उपरोक्त प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय अरकुना पर संपन्न हुआ और संचालन शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने किया।
Also read