धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए शिक्षा मित्रों ने दिखाई एकजुटता

0
185

अवधनामा संवाददाता

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नियमतीकरण एवं मानदेय में बृद्धि की मांग को लेकर आगामी 18 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा, इसमें सभी शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।
उक्त जानकारी प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने ब्लाक संसाधन केंद्र डुमरियागंज पर आयोजित बैठक में दिया है। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 18अक्टूबर को नियमतीकरण तथा मानदेय में बृद्धि की मांग को लेकर लखनऊ में शिक्षा मित्रों का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने में सभी शिक्षा मित्रो की सहभागिता अनिवार्य है।जब से शिक्षा मित्रो का समायोजन निरस्त हुआ है। तभी से प्रदेश सरकार ने शिक्षा मित्रो को सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया है। वादा खिलाफ के विरुद्ध सभी लोग एक जुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें। संघ के ब्लाक अध्यक्ष अमीरूल्लाह ने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षा मित्रों से अपील किया।उन्होंने कहा कि आप सभी साथी भारी संख्या में लखनऊ की धरती पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज से ही जनसंपर्क तेज कर दें।
भनवापुर के अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा मान स्वाभिमान के लिए सभी एकजुट होकर अपने ताकत का एहसास जरूर करायें। बैठक में जगप्रसाद,अजय कुमार यादव, अमित सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्याम लाल चौहान, अर्जुन, अवधेश पांडेय, पवन पाठक, बुद्धि राम, अम्बिका प्रसाद, सेतु प्रसाद, हसीमुल्लाह, ज्ञान दास, राकेश कुमार आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here