मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कई अहम बिंदु शामिल
सीएम से मिलकर ज्ञापन को देने का अध्यक्ष ने दिया भरोसा
सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने मुलाकात की। इस मौके पर मानदेय बढ़ाने समेत छह बिंदुओं से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने जल्द ही सीएम के समक्ष ज्ञापन को देने का आश्वासन दिया।
आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला की अगुवाई में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षा मित्रों ने अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख 48 हजार शिक्षा मित्र बीते 23 वर्षों से निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इस बीच 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के निर्णय उपरांत शिक्षा मित्रों के समक्ष परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं परिस्थितियों के चलते अब तक 10 हजार शिक्षा मित्रों की अवसाद के कारण मृत्यु हो चुकी है। लगभग आठ वर्षो से निरंतर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने कहा कि शिक्षा मित्रों की नियुक्ति उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने की थी, जब प्राथमिक स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई थी। शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले शिक्षा मित्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महंगाई बढ़ती जा रही है, पर मानदेय 10 हजार रूपये ही है। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष साधना श्रीवास्तव समेत पवन शुक्ला, दीप नारायन, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक मौर्या आदि शामिल रहे।
…….
इन बिंदुओं पर सीएम से मांगा न्याय
अध्यादेश के माध्यम से पुन: सहायक अध्यापक बनाने, अन्यथा तबतक समान कार्य-समान वेतन के तहत सम्मानजनक मानदेय बढ़ाने समेत जिले में मूल स्कूल, निकटतम स्कूल में वापसी का अवसर देने, चिकित्सीय अवकाश, कैशलेश चिकित्सा की सुविधा, आयुष्मान की सुविधा के अलावा महिला शिक्षा मित्रों को सीसीएल की सुविधा देने, आकस्मिक अवकाश 14 दिन देने और अर्थ आकस्मिक अवकाश की सुविधा, सेवानिवृत्त की उम्र 62 वर्ष करते हुए पेंशन भत्ता की सुविधा देने जैसे बिंदु शामिल हैं।