नई दिल्ली। शिखर धवन की अगुआई में भारत अगले हफ्ते ICC ODI Ranking में शीर्ष पर पहुंच सकता है। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली कीवी टीम इस समय टॉप पर है। इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर न्यूजीलैंड नबंर वन बन गया था। आगामी सीरीज में अगर टीम इंडिया 3-0 से जीतती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल, इंडिया आइसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
शिखर धवन के पास टीम इंडिया को नबंर वन बनाने का सुनहरा मौका है। भारत आइसीसी रैकिंग में दो अंक पीछे है। टीम इंडिया को नबंर वन बनने के लिए सीरीज को 3-0 से जीतना होगा। अगर टीम तीनों मैच जीत लेती है तो इंडिया का रेटिंग अंक 116 हो जाएगा और वह टॉप पर पहुंच जाएगी। शिखर धवन की कप्तानी में हाल ही के सीरीज में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में टीम इंडिया नबंर वन की कुर्सी पर काबिज हो सकती है।
न्यूजीलैंड को हराना होगा 3-0 से
बुधवार को जारी हुई आईसीसी वनडे रैंकिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया द्वारा 3-0 से मिली हार के बाद इंग्लैंड एक स्थान नीचे खिसक गया है। इससे न्यूजीलैंड की टीम 114 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 113 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया भी 112 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वह इंडिया से 230 प्वाइंट से पीछे है। इंडिया का 3802 प्वाइंट है तो ऑस्ट्रेलिया का 3572 प्वाइंट है।
इंडिया टीम का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक।
Also read