शिखरदीप को दुबई में मिला लीगल फैल्कन अवार्ड

0
131

Shikardeep received Legal Falcon Award in Dubai

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Deoband) साईं धाम मंदिर के संस्थापक राकेश अग्रवाल के पुत्र शिखरदीप अग्रवाल एडवोकेट को दुबई में लीगल फैल्कन 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष की लहर है।
देश की प्रतिष्ठित लॉ फर्म लूथरा एंड लूथरा में नामित पार्टनर की हैसियत से कार्य कर रहे शिखरदीप को  ने यह सम्मान दिया है। पिता राकेश अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी 2010-11 में भी शिखरदीप ने हांगकांग में आयोजित मूटकोर्ट अवार्ड कंपीटिशन में 80 देशों के बीच स्पेशल च्यूरी अवार्ड जीता था। शिखरदीप वर्ष 2012 में अपनी लॉ की डिग्री नेशनल लॉ कॉलेज से पूरी करने के बाद से ही निरंतर नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। व्यापारी नेता हुलाशराय सिंघल, सभासद मनोज सिंघल, अरविंद सिंघल, अजय सिंघल बिट्टू, सुरेंद्र सिंघल ने कहा कि शिखर की इस उलब्धि से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। विभिन्न समाजेसवी संगठनों के लोगों ने हर्ष जताते हुए शिखर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here