शिया समाज ने आतंकी हमले की निंदा कर मृतकों को दी श्रद्धाजंलि

0
18

इटावा। शिया समाज ने पहलगांव कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए बेकसूर पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे देश के लिये दुखद घटना बताया और आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा पंजतनी जामा मस्जिद इटावा, राहत अक़ील,अली मेहदी,शावेज़ नक़वी, मोहम्मद मियां,मोहम्मद अब्बास ने कहा पहलगांव कश्मीर में बेकसूर पर्यटकों को आतंकियों द्वारा हमला करके मौत के घाट उतारा यह कायराना हमला है।इस हमले में पर्यटकों को बचाने में एक शिया व्यक्ति भी आतंकी हमले में शहीद हो गया।शिया समाज इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मांग करता है कि देश में आतंकवादी लगातार हमले कर निर्दोष लोगों का खून बहा रहे हैं ऐसे आतंकियों को सरकार मुंह तोड़ जवाब देकर देश से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनका नामोनिशान मिटा दे ताकि देश के लोग बेख़ौफ़ होकर अपना जीवन यापन कर सकें।शिया समाज ने आतंकी हमले में मारे गए बेकसूर पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here