शैल लुब्रिकेंट्स ने भारत के मैकेनिक समुदाय को सशक्‍त बनाने के मकसद से लॉन्‍च किया ‘सपने होंगे अपने’

0
632

नयी दिल्ली : फिनिश्‍ड लुब्रिकेंट्स के क्षेत्र में दुनिया की दिग्‍गज शैल ने मैकेनिक समुदाय के लिए ‘सपने होंगे अपने’पहल शुरू करने की घोषणा की है जो उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद पहुंचाएगी। इस पहल को, शैल लुब्रिकेंट्स इंडिया द्वारा हाल में कराए एक आंतरिक सर्वे का भी समर्थन हासिल है जिससे यह खुलासा हुआ था कि अधिकांश मैकेनिक्‍स किसी ब्रैंड के साथ जुड़ाव के लिए कई भावनात्‍मक पहलुओं जैसे कि आमदनी (वर्कशॉप अपग्रेड), परिवार (बच्‍चों की पढ़ाई और घर-परिवार की जरूरतें), पहचान (मान्‍यता), और हुनर (उन्‍नत कौशल हासिल करना) से प्रेरित होते हैं। वे इन क्षेत्रों में ब्रैंड से सार्थक सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

शैल शेयर ऍप से जुड़े 80,000 से अधिक मैकेनिक्‍स तक पहुंचने का इरादा रखने वाली पहल सपने होंगे अपने भारत में मैकेनिक्‍स को वित्‍तीय रूप से सशक्‍त बनाते हुए उनके सपनों को पूरा करने तथा भविष्‍य मजबूत बनाने में मदद करेगी।

अमित घुघरे, ऑटोमोटिव सेल्‍स एंड मार्केटिंग मैनेजर, शैल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने कहा, ”शैल में हमने पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत के मैकेनिक समुदाय को सहयोग देने तथा सशक्‍त बनाने के प्रयास किए हैं। ये हर सफर को कामयाब बनाने के लिए अपने गहन अनुभवों, अपरिहार्य जानकारी और जबर्दस्‍त कार्य मूल्‍यों के चलते शैल के भरोसेमंद पार्टनर हैं। ‘सपने होंगे अपने’उनके प्रयासों के प्रति हमारी सराहना है, और हमें उम्‍मीद है कि यह उन्‍हें और उनके परिवारों को जी-भरकर सपने देखने के लिए प्रेरित करेंगे।”

शैल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने ‘सपने होंगे अपने’पहल के पहले विजेता की घोषणा की है। धर्मशाला के नितिन सूद का कहना है, ”मैं पिछले 6-7 वर्षों से शैल लुब्रिकेंट्स से जुड़ा हूं और मुझे उनकी टीम ने ही इस पहल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने ग्राहकों की संख्‍या में बढ़ोतरी और अपनी दुकान में विस्‍तार कर अपनी आमदनी बढ़ाने का सपना देखता हूं। मेरे पिता का सपना है कि मैं अपनी दुकान को नई बुलंदियों पर पहुंचाऊं और अपने तथा अपने परिवार के लिए नाम कमाऊं।”

यह शैल लुब्रिकेंट्स इंडिया द्वारा ट्रेड कम्‍युनिटी के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में विस्‍तार है और उन्‍हें अपने हुनर बढ़ाने तथा अपनी वर्कशॉप अपग्रेड करने के साथ-साथ उनके जीवन में मूल्‍यवर्धन करने का अवसर लेकर आयी है।

इस कैम्‍पेन से जुड़ने के लिए, मैकेनिक्‍स को Shell Share Android appपर लॉग ऑन कर एक हफ्ते में कम-से-कम पांच स्‍कैन्‍स करने होंगे और ‘सपने होंगे अपने’सर्वे के भी जवाब देने होंगे। विजेताओं का चयन रैंडमाइज़र से होगा और ऍप की लाइवस्‍ट्रीमिंग के दौरान हर सोमवार को सवेरे 11 बजे विजेता की घोषणा की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here