अवधनामा संवाददाता
मैन ऑफ द मैच का खिताब अभिषेक तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पोलार्ड को मिला
बोदरवार, कुशीनगर। विकास खंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार स्थित पंचायत इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रहे प्रीमियम लिग सीजन -1 क्रिकेट मैच का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। बोदरवार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा समय रहते शेखपुरवां की टीम ने 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में उतरी शेखपुरवां की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मुकाबले में उतरी बोदरवार की टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिद्वंदी टीम के सामने 12 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा। मुकाबले में उतरी शेखपुरवां की प्रतिद्वंद्वी टीम ने इस लक्ष्य को समय रहते हासिल कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पीजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक एसपी सिंह ने फीता काटकर तथा मैदान में बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खिलाड़ियों तथा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा खेल से युवाओं तथा खिलाड़ियों का मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है। कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि तथा आयोजन के संरक्षक रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल से समाज में सद्भावना तथा भाईचारा विकसित होता है। ग्रामीण अंचल में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रदेश तथा देश स्तर पर पहुंचने का अवसर मिलता है। मैन आफ द मैच का खिताब अभिषेक तथा मैन आफ सीरीज का खिताब पोलार्ड को दिया गया। मुख्य अतिथि एसपी सिंह ने विजेता तथा राकेश मद्धेशिया ने उप विजेता टीम को कप तथा नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान राजेश गुप्त, उमेश मद्धेशिया, नन्द राज पाण्डेय, श्रवण पटेल, सुनील, पंकज शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे है।