अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा की बहू, जिला पंचायत की लगातार दो बार अध्यक्ष रही श्रीमती शीला सिंह वर्मा पत्नी पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने आज समाजवादी पार्टी के जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं समाजवादी संगठन के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद के लिए दो सेटो में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कल समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज के लिए श्रीमती शीला सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है तब से शीला सिंह आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप भी श्रीमती शीला सिंह के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की बधाई देते हुए नामांकन में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की आप सब लोग पूरी मेहनत से प्रत्याशी के साथ लगकर समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करें आपकी मेहनत के बदौलत ही बाराबंकी नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी का परचम लहराया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह के नामांकन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री फरीद महफूज़ किदवई, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू,विधायक गौरव रावत पूर्व विधायक रामगोपाल, पूर्व विधायक रतन लाल राव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव पूर्व विधायक सरवर अली खां, पूर्व विधायक राममगन, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हाफिज भारती, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, डॉ विकास आदि भी शामिल रहे।