घर-परिवार से दूर आन्दोलन करने पर मजबूर देश का अन्नदाता -शेख ताहिर सिद्दीकी- Sheikh Tahir Siddiqui, the breadwinner of the country, was forced to agitate away from home and family

0
209

Sheikh Tahir Siddiqui, the breadwinner of the country, was forced to agitate away from home and family

मुरादाबाद,  मुरादाबाद दौरे पर आये नागरिक एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी व प्रमुख महासचिव रिजवान अहमद का आदित्य प्लाजा, नियर सेल्स टेक्स ऑफिस, रामगंगा विहार-||, मुरादाबाद में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी पार्टी आन्दोलन कर रहे किसानों के साथ खडी है जो अपने हक़ व न्याय के लिए लोकतान्त्रिक ढंग से कई दिनों से अपने घर-परिवार से दूर आन्दोलन करने पर मजबूर हैं आंदोलनरत किसानो को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है बल्कि उनकी राहों में कीलें बिछाकर आन्दोलन ख़त्म कराने का प्रयास किया जा रहा है हमारी पार्टी समाज के शोषित, वंचित, पिछड़ो दलित व मुसलमानों के हक़ व अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैऔर चाहती है की सामाजिक आर्थिक न्याय के साथ-साथ शिक्षासरकारी सेवाओं तथा शासन-सत्ता एवं देश के संसाधनों में समानुपातिक भागीदारी मिले | आज नफरत और जातिवादी राजनिति से लोग उब चुके हैभाजपा राज में किसाननौजवानव्यापारीछात्रदलितपिछड़े व मुसलमान सभी परेशान है प्रेस वार्ता में प्रमुख महासचिव रिजवान अहमद ने सपा पर हमलावर होते हुए कहा की इनके नेताओं को जब मुसलमानों का वोट लेना होता है तो 18% रिजर्वेशन देने व सच्चर कमीशन की रिपोर्ट लागू करने तथा जेलों में बंद बेगुनाह मुसलमानों के रिहाई की बात करके सत्ता हासिल कर लेते है और फिर किये गए वादे इनको याद भी नहीं रहतेइनके नेता आजम खान जेल में बंद है लेकिन इनको कोई परवाह नहीं है क्योकि श्री खां द्वारा किया गया नेक कार्य जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण किसी भी दल को रास नहीं आ रहा हैहमारी पार्टी जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने की लडाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी | आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बसपा को आढे हाथों लेते हुए कहा की इनका किसी समाज से लेना देना नहीं है ये मात्र धन की बेटियां हैं एक 2022 के चुनाव में टिकट बेचने के लिए बेचैन है तो दूसरी खानदानी सत्ता चलाने के लिए | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नईम चौधरी, मंडल अध्यक्ष कमरुद्दीन, जिला अध्यक्ष नासिर अली व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here