जैदपुर बाराबंकी। खजूरिया के व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड: बिना ओटीपी शेयर किए 78 हजार रुपए गायब, साइबर सेल में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक जैदपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित संदीप कुमार के पंजाब नेशनल बैंक की जैदपुर शाखा में खुले खाते से 78,975 रुपए गायब हो गए।बुधवार को संदीप के मोबाइल पर लगातार 8 बार पैसे कटने का मैसेज आया।
खाते में जमा 79,778 रुपए में से केवल 803 रुपए बचे। घटना की जानकारी मिलते ही संदीप तुरंत बैंक पहुंचे।बैंक प्रबंधक ने संदीप पर ओटीपी शेयर करने का आरोप लगाया। हालांकि, संदीप का कहना है कि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी बताया और न ही कोई लिंक शेयर किया। बैंक प्रबंधक ने खाते की जानकारी निकालकर उन्हें शिकायत करने की सलाह दी।परेशान संदीप ने बाराबंकी साइबर सेल में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल ने जल्द ही पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है।