शारदा संगोष्ठी तथा नये भवन का हुआ उद्घाटन।

0
48

मौदहा हमीरपुर।विकास खण्ड के भैंसमरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही नये भवन का उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी रहे।

मंगलवार को विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसमरी में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम और शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों को जहां बिदाई दी गई तो वहीं विद्यालय के मेधावी छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं में स्थान पाने वाले छात्रों को उपजिलाधिकारी राज कुमार गुप्ता और क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने सम्मानित किया।इसी के साथ ही विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन भी किया गया।जबकि ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने गौरईया बचाओ अभियान के तहत स्कूल को दो घोसले भेंट किए।जबकि क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बच्चों को कामयाबी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा तो उपजिलाधिकारी राज कुमार गुप्ता ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जब से गांव के स्कूल में कृष्ण मनोहर गुप्ता जैसे आदर्श शिक्षक आए हैं गांव बच्चे कामयाबी हासिल कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here