शरद शुक्ला को उनके आवास पर किया हाउस अरेस्ट

0
93

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या(Ayodhya)। ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के युवाओं की प्रॉपर्टी जप्त कर लेने विवादित पोस्ट से विवाद गहराता जा रहा है। सीएम योगी के अयोध्या दौरे से पूर्व ही आज प्रशासन ने पुलिसिया घेराबन्दी करके कांग्रेस के युवा नेता शरद शुक्ला को उनके  आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया।
कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी, नई भर्तियों की मांग समेत ट्विटर पर योगी के युवाओं की सम्पत्ति जब्त कर लेने की विवादित पोस्ट के विरुद्ध गांधीवादी प्रदर्शन की योजना बनाई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। कांग्रेस नेता के आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस अवसर पर शरद शुक्ला ने कहा कि ट्विटर पर युवाओं की संपत्ति जब्त कर लेने की धमकी देने वाले मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे के पूर्व प्रशासन द्वारा हमारे आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर गिरफ्तार करना स्पष्ट करता है कि ये सरकार युवाओं से कितना डरती है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सिपाही किसी की धमकियों, गिरफ्तारियों और मुक़दमों से डरने वाले नहीं हैं। योगी सरकार के अन्याय और ज़्यादती के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रिका चौहान, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, सावन शर्मा, अनुभव जायसवाल, सन्दीप यादव, शिवा यादव, शुभम मिश्रा, रुपेश पांडे, विवेक शुक्ला,शुभम तिवारी, शैलेश मिश्रा, पवन गौड़, शोभित शुक्ला,अमृत गौड़, राहुल रॉय, विराट चौधरी, गिरीश तिवारी, दयाशंकर, प्रशांत पाण्डेय,  आशुतोष सिंह विनीत तिवारी, विनय शुक्ला, सोनू, अवनीश मिश्रा, विनय वर्मा,अविनाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here