धूमधाम से मनाया गया शनि अमावस्या महापर्व सिद्ध पीठ शनिधाम मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान हुये सम्पन्न

0
41

ललितपुर। श्री श्री 1008 श्री सिद्धपीठ शनिधाम मंदिर पर आज शनि अमावस्या का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। महापर्व को लेकर सुबह 5 बजे से तेल अभिषेक, शनि पूजन, सुबह 10 बजे से हवन पूजन, मंगल अर्जियों के साथ, सायं 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। तदोपरान्त व प्रसादी वितरण और रात्रि 9 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत सिंह परमार, अखिलेश शर्मा मोन्टी, गिरीश कुमार साहू, दामोदर पटेल, बब्लू अग्रवाल, भगवानदास कुशवाहा, जे.पी. कुशवाहा, पं.अशोक कुमार शास्त्री, शिशुपाल, योगेश कुशवाहा, अर्जन रैकवार, रमेश कुशवाहा, हरगोविन्द पटेल, अशोक साहू, पं.दिनेश कुमार मिश्रा, कौशल किशोर नागाईच, वीर सिंह, राजू विश्वकर्मा, सुरेशचंद्र कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, पवन कुशवाहा, सोनू रैकवार, सचिन रैकवार, गोलू कुशवाहा, श्री राम साहू, शुभम, दिनेश साहू, आशीष मम्मा, पप्पू यादव, रामस्वरूप कुशवाहा, ऋषि पटेल, शंकरसिंह यादव, मनोज साहू, नीरज सोनी, कौशल किशोर, कैलाश सेन, कल्लू कुशवाहा, शुभम रैकवार, श्री राम झां, संदीप बुन्देला, अमर, भोलू महरोलिया, साहिल, गोविंद चौबे समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here