लखनऊ।यूं तो महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रोग्राम होते रहते हैं लेकिन शंभूका फाउंडेशन समाज में अलग पहचान रखने वाली महिलाओं के लिए लेकर आया है वुमानिया कार्यक्रम जो ना सिर्फ उन महिलाओं को पहचान देगा जो कोशिश बेहतर तरह से कर रही हैं, बल्कि उन महिलाओं को भी रफ्तार देगा जो व्यापार में अपने हाथ आजमा रही है।
शम्भूका फाउंडेशन की अनूठी पहल वुमनिया।
शम्भूका फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग गोयल के निर्देशन में वुमानिया का निर्माण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन विभिन्न समय मे मई,अगस्त और दिसम्बर में वुमानिया का आयोजन किया जाना है।
इसमे यूपी के साथ देश के अन्य प्रदेशों से अपने क्षेत्र में तरक्की कर रही महिलाओ को जोड़कर उनकी कहानियों से समाज को प्रेरणा देना का मक़सद बनाया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर करीब 100 महिलाओं का चयन होगा जो डॉक्टर,प्रोफेसर,बिजनेस वीमेन सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं है
वुमानिया के लीडिंग सदस्यों के साथ अनुराग गोयल के निर्देशन में एक मीटिंग का आयोजन राजधानी के गोमतीनगर स्थित एक होटल में किया गया। मीटिंग में वोमानिया प्रोग्रामम की रूपरेखा के बारे में रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में शम्भूका फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरभि गोयल, रितु अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट लखनऊ शंभूका फाउंडेशन, निधि रस्तोगी राइजिंग स्टार अकैडमी, कविता मिश्रा लेखिका,सबा खान आर्टिस्ट,अपर्णा अग्रवाल समाज सेविका, निहारिका डालमिया समाज सेविका के साथ अन्य कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
Report- Brijendra Bahadur Maurya