शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी एवं एसआईए ने किया नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
111

अवधनामा संवाददाता

शिविर में लगभग 310 श्रमिकों के आंखों का किया परीक्षण

सहारनपुर। शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में लगभग 310 श्रमिकों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई व चश्में वितरित किए गए तथा कुछ को समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।
आज दिल्ली रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित माया मशीनरी पर आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पदमश्री भारत भूषण ने उद्घाटन एवं भाजपा नेत्री रमा गुप्ता, उद्योगपति अश्विनी सुखीजा, समाज सेविका अनिता पुंडीर, नीरू सिंह, शिव कुमार गौड, श्रीमती प्रवीन चौपड़ा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राजीव गुंबर, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह एवं पदम श्री भारत भूषण ने आंखों को जीवन का अनमोल रतन बताते हुए कहा कि हमें सदैव इनका ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यह मनुष्य के शरीर का अमूल्य अंग है और इसके बिना व्यक्ति का जीवन पूर्णता अंधकारमय हो जाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने शिविर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से श्रमिकों के लिए यह आयोजन किया गया है, वह अति सराहनीय है और समाज के गरीब तबके की मदद के लिए समर्थ व्यक्तियों को समय-समय पर आगे आना चाहिए। शिविर के आयोजक व शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शरद भार्गव एवं एसआईए के अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में डॉ.ईशांक गुप्ता एवं डॉ.साजिया ने लगभग 310 श्रमिकों के आंखों की जांच की और निःशुल्क चश्में व दवाई वितरित की। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पैरा ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता परवीन कुमार, शिक्षा क्षेत्र में अनिता पुंडीर एवं अर्चना सिंह, नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, उद्योग पति ऋषभ अग्रवाल आदि लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी की सचिव तमन्ना खनिजों, कोषाध्यक्ष अजेश शर्मा, सुबोध खनिजों, संयोजक चन्द्रशेखर ठकराल, राहुल सडाना, राजीव अग्रवाल, अशोक छाबड़ा, कोमल गोयल, नंद किशोर तलवार, कमलेश अग्रवाल, सतीश अरोड़ा, सीमा शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे। शिविर का संचालन संदीप शर्मा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here