शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया

0
173

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ शक्तिनगर। एनटीपीसी सिंगरौली की सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा शाखा द्वारा 14 अप्रैल को फायर स्टेशन पर अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। सीआईएसएफ द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा।  मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण समारोह एवं दो मिनट का मौन के साथ हुआ।
बसुराज गोस्वामी ने सभी पदाधिकारियों को फायर सुरक्षा शपथ दिलाया। तत्पश्चात उन्होंने अग्निशमन सेवा सप्ताह के लिए लीफलेट का विमोचन किया। संबोधन में बासुराज गोस्वामी ने सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए सराहना की। उन्होंने आग की घटना और संपत्ति एवं मानव जाति की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उत्सव का उल्लेख करते हुए दिन के महत्व का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम का समापन सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट आर्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं फेरी के लिए दमकल गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक गोपाल दत्त, सीआईएसएफ़ कमांडेंट भीभास घटक, महाप्रबंधक  एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक  अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here