अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। स्वयं सहायता समूहों के सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन हेतु ’’ शक्ति वन्दन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं को शक्ति किट का वितरण कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हमीरपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में हमीरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष , द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद राज्यसभा सांसद , उमाकान्त राजपूत, संगीता गुप्ता अशोक तिवारी मुकेश पालीवाल, किशन व्यास धीरेन्द्र शिवहरे योगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया उक्त आयोजित शक्ति वन्दन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उद्योगों के माध्यम से जुडकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी होने के सम्बन्ध में तनुजा सिंह ने अपने अनुभव साझा कर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओ से लाभान्वित होकर जीवन स्तर को ऊपर उठाये जाने हेतु प्रेरित किया वहीं कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रमीण क्षे़त्र के अन्तर्गत 100 से अधिक दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारी समूह सखी, बैंक सखी ,लखपति दीदी, बीटीसी सखी, आजीविका सखी, स्वास्थ्य सखी, ग्राम्य संगठन एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक ने भारत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में व महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाये जाने के संबंध में विस्तार से बताया उपस्थित जनों से फिर एक बार मोदी सरकार एवं अबकी बार 400 पार का नारा दिलवाया एवं मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने गरीब कल्याण के लिए शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि आदि से लोग लाभान्वित होकर अपने आप को सुखी महसूस कर रहे हैं ऐसी सोच के साथ आप लोग भी आने वाले चुनाव में मोदी का साथ दीजिए की बात कही इसी तरह कार्यक्रम को उमाकांत राजपूत ने सम्बोधित किया उक्त आयोजित कार्यक्रम में अरिमर्दन सिंह, मोहन कुशवाहा, सुमन, गीता देवी, कलावती सिंह, सोनल, सीतादेवी, चक्रवर्ती शुक्ला, लाल सिंह यादव, रेनू सिंह, नीतू द्विवेदी, अभिनव तिवारी सह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा हमीरपुर, राखी शिवहरे, देवेंद्र गांधी, मुनीर खान,एस के चक्रवर्ती, राम रतन सिंह, रेखा चंदेल, कांति, निधि रागिनी,शीलू कमलेश, विमल, राजेश्वरी, उर्मिला सिंह, अमन धुरिया, अजय प्रजापति, राघवेंद्र भारतवंशी,लाल सिंह यादव,आदि सैकड़ो समूह की महिलाएं उपस्थित रही वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री रोहित शिवहरे ने किया व जिला महामंत्री नरवेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया