अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। बृजलाल सोनकर पूर्व विधायक निवासी नरैली सदर ने प्रेस के माध्यम से बताया कि मेरी एक पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 373 रकबा 45 विस्वा मे जाफरपुर सदर, आजमगढ़ में स्थित है। उक्त प्रापर्टी के सभी कागजात 13.59 एक से अब तक मेरे पूर्वज दादा जी एवं पिताय चाचा के शाम चनी आरटी है। फिशा गोए चाचा के मृत्योपरान्त अब मेरे नाम पर है। मैने इस जन की पैमाइश कराकर 5 च 012014 में पक्की फील्ड बुक उपजिलाधिकारी मुदय के आदेश से तैयार कर पत्थर नसब कराया था। 1 मे 8/07/22 को अपनी जमीन की बाउ कराने के किए निशानदेही के लिए लेख पाल व कानूनगो तथा २ पुलिस बल के साथ मौके पर गया। वहाँ शाम प्रधान जगदीश्वर यादव ग्राम आफर पुर के कुछ लोगों व कोरतों को केकर आये और मुझे काम करने से रोक दिये। वहां पर गये हुए केखपाल और कानूनगो ने उनसे कह बन्द करने का कारण पूष तो वो बिना किसी करके काव्य पस दिखाये जबरदस्ती मेरी जीन को ग्राम सभा की साचाच बताते हुए काम रोकवा दिये। मैं विवश होकर अपना सभी पुराना कागज उपजिलाधिकारी सदर तथा तहसीलदार नगर व लेख पाल को दिखाया और सभी लोग संतुष्ट होकर मेरी बाउन्न्री बनवाने का अश्वासन दियो मुझे काफी दुःख के साथ कहना पर रहा है कि यहां प्रधान जगदी यादव ग्रामीणों को उकसा कर यह कूल कर रहे हैं। जो सरकारी काम में बाधा डालने के साथ साथ मेरे सम्मान को भी बिना किसी आधार पर खराब करते जा रहे हैं। मेरे विरुद्ध लगाये गये सभी आरोप निराधार व असत्य है। जलीन मेरी थी, मेरी है और सरकार मेरे साथ न्याय करेगी है। ग्राम प्रधान द्वारा मुझे धमकी भी दी जा रही।