व्हीलचेयर लॉग टेनिस टूर्नामेंट में शैलेन्द्र का हुआ चयन

0
116

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। ललितपुर की मिट्टी का जबाब नही ऐसे ही इस मिट्टी से जन्मे लाल शैलेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ सागर अपनी चमक से ललितपुर का नाम रोशन कर रहे है। जी हां आपको बता दे कि उनका चयन एक बार फिर मुम्बई में होने वाले व्हीलचेयर लोंग टेनिस टूर्नामेंट मुम्बई ओपिन के लिये हुआ है। वह पूरे उत्तर-प्रदेश में एक मात्र प्लेयर है जो इनका चयन व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट मुम्बई ओपिन के लिए हुआ। इससे पूर्व में भी ये मरीना ओपिन चेन्नई, चारमीनार ओपिन, हैदराबाद, ताँबेबिया ओपिन, बैंगलोर के एसएल टी टूनामेंट बैंगलोर में भाग लिया है और अच्छा प्रर्दशन किया है। ये टूनामेंट मुम्बई के 02 से 05 नवम्बर 2022 में गणेश नाईक टेनिस कोर्ट मुम्बई में आयोजित होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here