उलमा मशाइख बोर्ड के शेख़ शकील ने अपनी टीम के साथ एक और अज्ञात शव का ग़ुस्ल देकर कराया दफीना

0
106

 

इटावा। मोहब्बत का संदेश देते हुए काम कर रही संस्था ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के ज़िलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद ने अपनी टीम के साथ जुमेरात को अज्ञात मुस्लिम लावारिस शव का ग़ुस्ल देकर बाईस ख्वाजा स्थित कब्रस्तान में कराया दफीना।श्री शकील ने बताया कि थाना सिविल लाइन से सूचना मिली कि 5 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी। जिसकी लगभग 55 वर्ष उम्र बताई जा रही है। 72 घंटे इंतज़ार के बाद शव को लेने कोई नहीं आया।पंचनामा की कार्यवाही के बाद पुलिस ने नियमानुसार पोस्मार्टम हाउस में शव को रख दिया था।थाना सिविल लाइन पुलिस की सूचना पर अपनी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में शव का ग़ुस्ल हाफिज़ मोहम्मद अहमद अकबरी ने दिया और नमाज़ जनाज़ा हाफिज़ मुईन ने अदा कराकर जुमेरात को दिन में दफीना किया गया।बोर्ड के मुराद अली,अब्दुल हमीद अशरफी,शेख़ नवाब,हाजी रहीस,जुगनू मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here