बाढ़ आने से पहले शहजाद नदी की सफाई कराई जाये : बुन्देलखण्ड विकास सेना

0
385

अवधनामा संवाददाता

शहजाद नदी के पुल और घाटों का निर्माण कर सौन्दर्यकरण कराया जाये

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ललितपुर नगर के मध्य निकली शहजाद नदी की सफाई की मांग की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, अधिकारी तथा वीआईपी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। प्रधानमंत्री की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं। इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अभी बरसात की शुरूआत हुई है और गोविन्दसागर बांध के गेट खोले जाने पर शहजाद नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बांध के गेट खुलने के बाद बहुत सारा कचरा और जलकुम्भी पुल के आसपास फँस जाती है। जिसके कारण बदबू और संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अत: बाढ़ आने से पूर्व नदी की सफाई कराना परम आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके। नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय। अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। इस मौके पर सुधेश नायक, हेमन्त, राजकुमार कुशवाहा, हनुमत, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप गोस्वामी, पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला, कदीर खान, नीलू सेन, मुन्ना त्यागी, गौरव विश्वकर्मा, जगदीश झा, गफूर पेन्टर, अमित जैन, कामता भट्ट, विक्की सोनी, पुष्पेन्द्र शर्मा, बृजेश पारासर, रोहित पटेल, खुशाल बरार, प्रमोद धानुक आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here