दलितों की आवाज़ थे शाहू जी : अम्माद हसन

0
160

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयंती 26 जून के उपलक्ष्य में अपना दल एस  प्रदेश भर में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया है। अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अम्माद हसन ने बताया कि शाहू जी महाराज जी की विचारधारा से प्रभावित होकर धर्म ,जाति,मज़हब से ऊपर उठकर अपना दल एस ने आगामी 26 जून को प्रदेश भर में यह जयंती कार्यक्रम प्रस्तावित किया है जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे वरण अम्माद ने बताया कि अलीगढ़ में  यह कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें पार्टी के आदेशानुसार वह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे।
अम्माद का कहना है कि शोषित वंचित और पिछड़ों की आवाज़ को उठाने में जिस प्रकार शाहू जी महाराज ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उसी प्रकार यशाकाय सोनेलाल पटेल जी ने अपना सर्वस्व भी गरीबों,पिछड़ों,शोषित,वंचित,दबे -कुचले लोगों हेतु न्योछावर कर दिया और जिसकी विचारधारा और स्वाभिमान की बुनियाद पर अपनादल एस कार्यरत है उसकी विचारधारा को बड़ा आयाम देने के लिए शाहू जी महाराज की जयंती के पश्चात आगामी 2 जुलाई को यशाकाय सोनेलाल पटेल जी की जयंती का आयोजन स्वाभिमान दिवस के रूप में किया जाएगा और इस मुहिम को ‘लखनऊ चलो ‘अभियान के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है
————————–

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here