अस्पताल में मेरा सिर सहला रहे थे Shah rukh Khan, निक्की अनेजा ने सुनाया भयंकर एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा

0
211

साल 2000 में निक्की घरवाली ऊपरवाली नाम से एक टीवी शो शूट कर रही थीं जब उनके साथ एक हादसा हो गया था। निक्की का बहुत बुरा एक्सीडेंट हो गया था। एक कार वाले ने उन्हें टक्कर मार दी थी। निक्की को इस कारण वह डेढ़ महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। एक रात उनसे अस्पताल में शाह रुख मिलने आए थे।

एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया अस्तित्व…एक प्रेम कहानी और दिल संभल जा जरा जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उन्हें टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा लोकप्रियता मिली। निक्की एक समय फिल्म शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थीं जिसका किस्सा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनाया। 

अस्पताल में मुझसे मिलने आए शाह रुख खान

निक्की अनेजा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक कार से मेरा एक्सीडेंट हो गया था जिसने मुझे काफी दूर तक घसीटा। मुझे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में रही थी। उस मंजर को याद करते हुए निक्की ने कहा, मैं डेढ़ महीने तक अस्पताल में थी। मेरा इलाज चल रहा था और मैं बेसुध थी। एक रात मैं अचानक उठी और देखा कि शाह रुख खान अस्पताल में मेरे बिस्तर के बगल में बैठे हैं। मुझे लगा कि शायद मैं बहुत ज्यादा दवाई ले रही हूं जिसकी वजह से मुझे नशा हो रहा है और मुझे शाह रुख खान दिख रहे हैं।

मीडिया से बचते बचाते आए शाह रुख खान

शाह रुख ने कहा कि मुझे माफ करना मुझे आधी रात को तुमने इस तरह मिलने आना पड़ा। बाहर मीडिया वाले थे तो मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था। इस वजह से मैं तुमसे मिलने रात में ही आ सकता हूं। निक्की ने बताया कि उन्होंने प्यार से मेरे बाल सहलाए और मुझसे ये भी पूछा अगर मुझे किसी चीज की जरूरत है तो। 

मारुति वैन ने मारी थी टक्कर

दरअसल निक्की को लाल कलर की एक मारुति वैन ने टक्कर मारी थी। गाड़ी चलाने वाले ने शूटिंग से 2 घंटे पहले ही कार चलाना सीखा था। शूट के दौरान जहां उसे गाड़ी रोकनी थी वो काबू नहीं कर पाया और निक्की को टक्कर मारते हुए उन्हें दूर तक घसीट के ले गया। निक्की को इस हादसे में बहुत ज्यादा चोट लगी थी। शाह रुख खान ने निक्की से प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, ‘एक सवाल का जवाब दीजिए, क्या आपको लाल मारुति वैन ने टक्कर मारी थी? मैंने हां कहा लेकिन आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं?’ तब शाहरुख ने बताया कि उन्होंने उसी लाल रंग की गाड़ी को उसी दिन फिल्म सिटी में देखा था। निक्की के ही टीवी शो का एक क्रू मेंबर ड्राइविंग सीख रहा था।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here