देवबंद : सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेड़ी में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों में छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई।
मंगलवार को आयोजित हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी चौ. कल्लन व रामशरण ने फीता काटकर किया। संस्था के चेयरमैन महक सिंह ने कहा कि खेलों से छात्रों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। प्राचार्य डा. केपी सिंह ने बताया कि छात्रों की 100 व 200 मीटर दौड़ में शाहनूर ने प्रथम, सैफ अली ने द्वितीय व रमनदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्राओं की 100 मीटर रेस में सपना, फरजाना व कहकशां क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। खो-खो छात्रा वर्ग में टीम ए व टीम बी के बीच हुए मुकाबले में टीम ए की कैप्टन सपना विजयी रही। जबकि छात्रों की खो-खो में टीम ए के कैप्टन जुगनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बलजोर सिंह, निरंजन सिंह, वृतिका त्यागी, डिंपल, दीपक कुमार, सोनिया त्यागी, प्राची शर्मा, नरेंद्र व ओम सिंह मौजूद रहे।