Swami Arrested | लॉ स्टूडेंट यौन शोषण मामले में आरोपी चिन्मयानंद को SIT ने आश्रम से किया गिरफ्तार

0
269

एसआईटी चिन्मयानंद को उसके आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है. इस दौरान जिला अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है.

शाहजहांपुर. लॉ स्टूडेंट (Law Student) के यौन शोषण (Sexual Harassment Case) मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद (Chinmyanand) को गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी शुक्रवार को चिन्मयानंद को उसके आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है. इस दौरान जिला अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि बीते सोमवार को पीड़ित छात्रा का 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज करवाया गया था. उसके बाद से ही पीड़िता आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रही थी. पीड़िता ने बुधवार को चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने की सूरत में आत्मदाह की धमकी दी थी.

शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बीते 24 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो वायरल कर पूर्व केंद्रीय मंत्री पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद अचानक वो लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. यूपी पुलिस ने 30 अगस्त को राजस्थान के अलवर से पीड़ि‍ता और उसके दोस्त को खोज निकाला था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है. सोमवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज हो चुका है.

SIT चीफ ने कहा- दबाव में नहीं बदलेगी जांच

रेप और रंगदारी प्रकरण में जांच कर रही एसआइटी के प्रभारी आईजी नवीन अरोड़ा ने कहा है कि उनकी जवाबदेही हाईकोर्ट के प्रति है. जिसका न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरी टीम को अहसास है. दोनों ही मामलों में जांच तेजी से और सही दिशा में चल रही है. किसी के कहने या मीडिया ट्रायल से जांच का रुख नहीं बदला जाएगा. छह सितंबर के बाद आईजी नवीन अरोड़ा बुधवार शाम एक बार फिर पुलिस लाइंस स्थित अस्थाई कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में कड़ी से कड़ी जोड़ी जा रही है. तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं. उन्‍होंने बतया कि जो भी वीडियो क्लिप या साक्ष्य (सबूत) मिले हैं, उनकी सत्यता की जांच की जा रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here