शाहीन बाग : बुर्के में पकड़ी गई हिन्दू संगठन की महिला कार्यकर्ता, PM मोदी करते हैं फॉलो

0
85

शाहीन बाग में गत 2 महीने से महिलाए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में धरने पर बैठी है। वहीं भाजपा पूरे शाहीन बाग को देशद्रोही घोषित करने पर तुली है। इसी क्रम में शाहीन बाग पर दो बार आतंकवादी हमले की भी कोशिश की गई अगर प्रदर्शनकारी सूझ बुझ से काम नहीं लेते तो बड़ी घटना घट सकती थी।

खबर के अनुसार शाहीन में एक दक्षिण पंथी संगठन की हिंदू महिला बुर्के और कैमरे लगाकर वहा बैठी हुई थी और जासूसी कर रही थी जिस पर वहा की महिलाओं को शक हुआ और पुलिस के हवाले कर दिया।

https://twitter.com/Polytikle/status/1224961820328202240?s=20

अभी तक कुछ सामने नहीं आया है कि आखिर यह महिला शाहीन बाग प्रदर्शकारियों की जासूसी क्यों कर रही थी और कहीं कोई फिदाइंन हमले को अंजाम देने की ताक में तो नहीं थी।

ऐसा पहले भी देखा गया है कि आरएसएस कि महिला कार्यकर्ता बुर्का पहन कर मुस्लिम महिलाओं का रूप धारण कर देश विरोधी नारे लगाती है और वीडियो रिकॉर्ड कर मीडिया को सौंप दिए जाते ताकि शांति पूर्वक चल रहे आंदोलन को बदनाम किया जा सके।

आपको बता दे इस खबर की जानकारी इंडिया टुडे की पत्रकार मिलन शर्मा ने दी है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गुंजन कपूर नाम की हिंदू महिला बुर्के में कैमेरा लगाकर पकड़ी गई जिसे पुलिस पकड़ कर ले गई।

आपको बता दे पकड़ी गई गुंजन कपूर एक दक्षिण पंथी संगठन की हिस्सा है और यूट्यूब पर Right narative नाम का हिंदुत्वादी चैनल चलाती है ।

यह महिला इस्लामोफोबिया से ग्रसित है और यूट्यूब पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रोपगेंडा वीडियो बनाकर चलाती है।

वहीं पत्रकार साक्षी जोशी ने भी इस वीडियो की प्रतिक्रिया में कहा ये हिंदू होने की बात ही नहीं है।ये गुंजन कपूर उन्हें टुकड़े टुकड़े बुलाती हैं। गद्दार कहती हैं।ये समझ से परे है जब आपने मान ही लिया है वो टुकड़े करने वाले गद्दार हैं, फिर बुर्के में कैमरा लेकर क्या साबित करने के लिए गईं!ये मानती हैं अब तक बिना सबूत के आरोप लगा रही थीं ?

आपको बता शाहीन बाग में पकड़ी गई गुंजन कपूर को पीएम नरेंद्र मोदी खुद फॉलो करते है। यह वहीं गुंजन शर्मा है जो मोब लिंचिंग का शमर्थन करती है।
साभार सियासत.कॉम

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here