अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्टे विहीन जर्जर विद्युत पोल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। जड़ से खोखले हो चुके लोहे के इन पोलों के गिरने से हर समय जनहानि होने का खतरा बना हुआ है किन्तु जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं । क्षेत्र के कस्बा बदोसरांय में मुख्य चौराहे से किन्तूर मार्ग से होकर पानी टंकी तक गई विद्युत लाइन के चार पांच लोहे के पोल जड़ से खोखले हो चुके है । जिनके गिरने पर राहगीरों एवं आस पास के दुकानदारों तथा ग्रह स्वामियों की जान ख़तरे में पड़ सकती है। काफी लम्बे समय से खोखले पड़े इन पोलों को बदलने की मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई किन्तु कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोष पनप रहा है । ग्रामीण रामराज कल्लू चांद बाबू आदि ने बताया कि तेज आंधी पानी के दौरान इन पोलों के गिरने का सबसे अधिक खतरा बना रहता है। खम्भों पर खिंचे तारों की वज़ह से यह टिके हुए हैं। इनके गिरने पर लोगों की जानें भी जा सकती है।
Also read