यौन शोषण: चिन्मयानंद को संत समाज से बाहर करेगा अखाड़ा परिषद!

0
183

छात्रा से दुष्कर्म और यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक समाप्त के बाद परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक के दौरान चिन्मयानंद को संत समाज से बाहर करने पर निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि चिन्मयानंद महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं।खबर के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि चिन्मयानंद ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। ऐसे में उनके इस कृत्य से संत समाज शर्मिंदा है। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा जब तक पूरा मामला समाप्त नहीं हो जाता, तब तक चिन्मयानंद संत समाज बहिष्कृत रहेंगे।गौरतलब है कि SIT ने शुक्रवार को चिन्मयानंद को उसके शाहजहांपुर के आश्रम से गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तारी के बाद SIT ने चिन्मयानंद का जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई थी, फिर उन्हें अदालत में पेश किया था। अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं, स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद SIT ने दुष्कर्म पीड़िता के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया था। SIT ने स्पष्ट कर दिया था कि पीड़िता के खिलाफ रंगदारी मांगने के पुख्ता सुबूत हैं, उसकी भी गिरफ्तार हो सकती है।
साथ ही पीड़िता का एक दोस्त अभी बाकी की है, जिसकी खोजबीन जारी है। इसी बीच पीड़िता प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। पीड़िता को भी अपनी गिरफ्तारी का भय लगातार सता रहा था। फिलहाल, अब पीड़िता और उसका परिवार प्रेस वालों के सामने नहीं आ रहा है।

हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, पहलू खान का मामला साल 2017 में हरियाणा के नूंह के 55 वर्षीय किसान पहलू खान दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए मेले से खरीदे गए मवेशियों को ले जा रहे थे और तभी दिल्ली जयपुर हाईवे पर गौरक्षकों की भीड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

उसने अपनी खरीद की रसीदें दिखाकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बाद में चोट की वजह से अस्पताल में मौत हो गई।

उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में दो मामले दर्ज हुए एक पहला हमलावरों के खिलाफ और दूसरा आरोपित पहलु खान और उनके बेटों को राजस्थान से दूसरे राज्य में मवेशियों को बिना अनुमति के ले जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज। इसका वीडियो भी सामने आया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here