अवधनामा संवाददाता
बरामद चरस की कीमत वाहन सहित 31 लाख रुपए बताई जा रही
कुशीनगर। सेवरही पुलिस ने दो तस्करों को अवैध चरस के साथ बिंटोलिया शिवाघाट तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दबोच लिया। पुलिस तस्करों के पास से दो बाईकों से ले जा रहे 2.8 किग्रा चरस के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बरामद चरस की कीमत वाहन सहित 31 लाख रुपए है।
अवैध मादक द्रव्य पदार्थों की निष्कर्षण/परिवहन/तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना सेवरही पुलिस द्वारा बिनटोलिया शिवाघाट तिराहा कस्बा सेवरही के पास से चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान 2.800 किग्रा अवैध चरस व दो मोटरसाइकिल (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 31 लाख रुपये) के साथ दो अभियुक्तों दीपक निषाद पुत्र प्रेम निषाद निवासी भुआल पट्टी थाना ठकरहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार व हरेश निषाद पुत्र जोगिन्द्र निषाद निवासी भुआल पट्टी थाना ठकरहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह थाना सेवरही, चौकी प्रभारी कस्बा दीपक सिंह, कमलेश यादव, दिलीप चौरसिया व विकास यादव शामिल रहे।