Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeगसिम द्वारा किया गया सिलाई प्रशिक्षण कार्यकम्र का आयोजन

गसिम द्वारा किया गया सिलाई प्रशिक्षण कार्यकम्र का आयोजन

अवधनामा (रेनुकूट/सोनभद्र): ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख  मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख  राजीव दुबे, कर्मचारी संबंध प्रमुख  राकेश कुमार, कर्मचारी संबंध सेक्शन प्रमुख  ज्योत्सना सिंह के मार्ग दर्शन में संचालित सी०एस०आर कार्यकम्र के अंतर्गत आज अंगीकृत कुवारी ग्राम में “जीविका” सिलाई प्रशिक्षण कार्यकम्र का शुभारम्भ संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी वैप प्रमख  अधिराज मोहन राय द्वारा किया गया।

संस्थान के सी०एस०आर विभाग द्वारा “जीविका” सिलाई प्रशिक्षण कार्यकम्र का आयोजन खास तौर पर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है। जिसमें 20 महिलाओं को 4 माह के लिये निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे महिला प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार में मदद मिलेगी।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख रुप से पूर्व प्रधान  रामभगत यादव सहित अन्य ग्रामविसियों की अहम भूमिकायें रही। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान कर्मचारी संबंध सेक्शन प्रमुख  ज्योत्सना सिंह, गरिमा परिडा, आयुषि पाठक, खुशी पाल, सी०एस०आर से अर्चना तिवारी उपस्थित रही। जिसके लिये सी०एस०आर अधिकारी चाँदनी निर्मल द्वारा आभार व धन्यवाद दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular