कोर्ट के आदेश पर सेवरही का कांग्रेस कार्यालय सील

0
109

 

अवधनामा संवाददाता 

कुशीनगर। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने सेवरही स्थित कांग्रेस कार्यालय को सील किया। इस कार्रवाई की जानकारी होते ही कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करने पहुंचे, लेकिन अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के सामने उनकी एक न चली।
उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सेवरही पुलिस सहित चार थाने की पुलिस फोर्स व महिला पुलिस टीम द्वारा नगर पंचायत सेवरही के जानकी नगर स्थित शहीद स्मारक व कांग्रेस मण्डल कार्यालय (गेस्ट हाउस, पुस्तकालय) के विचाराधीन मामले में कुर्की, जब्ती व सील की कार्रवाई पूरी की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा चहारदीवारी के अन्दर गेस्टहाउस सहित इण्टरलाकिंग की भूमि, लैट्रिन रूम आदि को थानाध्यक्ष सेवरही को सुपुर्द करते हुए सील करने की कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने उक्त भूमि के हकदारी के सम्बन्ध में उभय पक्ष को 17 अक्तूबर को कब्जे के सम्बन्ध में सम्बन्धित साक्ष्यों के साथ न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया। कार्यालय सील करने की कार्रवाई की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ति जताई गई, लेकिन अधिकारियों और भारी पुलिस प्रशासन की टीम के आगे उनकी एक न चली। इस दौरान सेवरही थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, कस्बा चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, पिपराघाट चौकी इंचार्ज शमशेर बहादुर, एसआई संदीप यादव, सभाजीत सिंह, सहित तरयासुजान, पटहेरवा, बरवांपट्टी, तुर्कपट्टी थाना की टीम व महिला पुलिस टीम उपस्थित रही। इस संबंध में नगर अध्यक्ष बंटी वर्मा का कहना है कि कोर्ट की नोटिस सील करने के दौरान प्राप्त हुई है। प्रशासन की कार्रवाई एकतरफा की गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here