अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Kheri)। विकास खण्ड पसगवां के कई गांवों में पेयजल की भयंकर समस्या है। कही सरकारी हैंडपम्पों का अभाव है तो कही पर इनकी देख रेख न होने से हालात ज्यादा खराब हो गए है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा के गांव मकसूदपुर से जुडे़ हुए गांव नकटी में इण्डियन बैंक के निकट लगे सरकारी हैंडपम्प की हालत विभागीय अधिकारियों व प्रधान की लापरवाही के चलते बद से बदतर हो गई है। ये हैंड पम्प आधे से ज्यादा जमीन में धंस चुका है नाली व चौकी का तो नामोनिशान भी नही बचा है। बैंक आने वाले खाताधारकों व अन्य मोहल्ले वासियों के लिए यही नल एक मात्र पेयजल का सहारा है परन्तु सरकारी उदासीनता के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में जब घण्टो बैंक की लाइन में लगने बाले खाताधारकों को व मोहल्ले वासियों को प्यास बुझाने की आवश्यकता होती तो यह नल पानी ही नही देता बल्कि अधिकारियों की कार्यशैली और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद की छाया में अपनी वास्तविक रूप को खोकर स्वयं पर आंसू बहा रहा है।ग्रामीणों की माने तो कई बार प्रधान, सेक्रेटरी व अन्य अधिकारियों से इस नल को सही करवाने को कहा पर सिवा कोरे आश्वासन के कुछ नही मिला। जब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद के गांव का एक हैंड पम्प सही नहीं हो सकता तो दूर दराज क्षेत्र के गांवों का क्या हाल होगा।ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने एक बार फिर नवनिर्वाचित प्रधान से भी इस समस्या के समाधान कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान नकटी प्रविन्द कुमार ने ग्रामीणों की हैण्डपम्प की समस्या को शीघ्र ही दो चार दिनों में मिस्त्री से ठीक करने को कहा है।