अवधनामा संवाददाता
बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
सुकरौली, कुशीनगर। शॉर्ट सर्किट के कारण खड़ी गेहूं के फसल में आग लगने से कई एकड़ फसल जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकरौली मुख्यालय के दक्षिण में पैकौली लाला,पिडरा के बाबू टोला में गेहूँ की कई एकड़ फ़सल जल कर राख हो गई।उपस्थित गाँव वालो तथा मौके पर पहुँची अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताते चलें कि दोपहर बाद शार्ट सर्किट से पिडरा के बाबू टोला में लगी आग ने धीरे धीरे भीषण रूप धारण कर लिया।आग लगने की सूचना मिलते ही सभी आग बुझाने तथा अपनी फसलों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।लेकिन आग बेकाबू होते हुए करमहिया से पैकौली लाला से बंचरा तथा पडरी की तरफ बढ़ने लगी।लोगो द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने बाद अग्निशमन दल ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। आग बुझने तक कई एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थीं।
Also read