सत्तर महिलाओं का हुआ निःशुल्क परीक्षण, दी गई दवा

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। रमा चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन मंगलवार को नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। जिसमे 70 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया।

रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि वर्तमान में मौसम बेहद गर्म हैं, जिसमे लगातार कई तरह के बदलाव हो रहे हैं ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे। धूप में कोशिश करें कि न निकले, अगर निकल रही है तो पूरी तरह एहतियात बरतें। रमा परिवार सभी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाये ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। रमा चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूर्वांचल के लोगो तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। लम्बे समय समय से प्रत्येक माह की नौ तारीख को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हजारों लोग अब तक लाभांवित हो चुके है। इस अवसर पर व्यवस्थापक अविनाश सिंह, गौरव सिंह ,श्रीकांत, नागेन्द्र मौर्य, सीमा, अनिता, गीता, संजू यादव सहित आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here