अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ के जारी आदेश पर जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा आनलाइन निरीक्षण के दौरान 21 अक्टूबर से 17 नवंबर 2023 के मध्य विभिन्न विकास खण्डों के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।उक्त निरीक्षण के समय लगभग 73 शिक्षक, शिक्षामित्र, व अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना/आनलाइन अवकाश न लिए जाने के कारण विद्यालय से मनमानी करते हुए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित (नदारत) पाये गये है। इन सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशको का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय रोकते हुए उन्हे निर्देशित किया गया है कि वे अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी, के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उपरोक्त लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।