अवधनामा संवाददाता
कोराना पाजिटीव की सख्या दो सौ पहुची
रूद्रपुर देवरिया (Rudrapur Deoria) कोरोना के दूसरे चरण में वढ़ मरीज को लेकर सरकार के साथ सभी वर्ग चौकन्ना हो गया हैं जहां विशेष सावधानी बरती जा रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वारियर्स वना है पूरे मेडिकल टीम द्वारा फोकस सेम्पल व पॉजिटिव आये व्यक्तियो के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है जहां आज एनम पुलिस कर्मी वैक मैनेजर सहित 17 लोग कोरोना पाजिटीव पाये गये
रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की पूरी टीम कोरोना काल में वगैर जान की परवाह किए बिना तन मन से लगी है जहां फोकस सैंपल के साथ कोरोना पाजिटीव के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिग में लगी है आज मेडिकल टीम द्वारा नगर व क्षेत्र में फोकस सैम्पल अभियान चलाया जिसमे एन टी जेन से सौ आर टी पी सी आर से 113 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया साथ ही कोरोना पाजिटीव के संपर्क में सैकड़ो लोगों की ट्रेसीग, की गई जहां उनका सैम्पल भी कराया गया
आज शानिवार को रूद्रपुर सा.स्वा .केन्द्र पर एनटी एन से100 तथा आर टी पी सी आर से113 व्यक्तियों की जांच की गयी जिसमे रूद्रपुर सा स्वा केन्द्र की एनम मदनपुर यूनियन बैंक मैनेजर एक,झिरूआ पुलिस चौकी के सिपाही एक ,लाला टोली दो शिवाला वार्ड एक मदनपुर एक ,वनकट एक, सलेमपुर तीन हेतिमपुर मुण्डेरा चंद एक सहित 17 कोरोना पाजिटीव पाये गये
इसी क्रम में डीएम देवरिया के निर्देश पर कोविड-19 हेल्प डेस्क के तहत वनाये गये फीवर ओपीडी पर दो दर्जन लोगों की जांच की गई जहां उनमे बुखार पाया गया उन्हे दवा देकर सावधानी बरतने को कहा गया
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव ने कहां की नगर व फील्ड में कोरोना की सेम्पलिग तेजी से कराया जा रहा है ताकि कोरोना लक्षण आने वाले लोग दूसरे पर सक्रमण न करे
यादव ने कहा कि संक्रमण से सावधानी वरतना अनिवार्य है
Also read