Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurसात वर्षीय दलित मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या

सात वर्षीय दलित मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या

Seven-year-old Dalit innocent girl strangled to death

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी।(Mohammadi-Kheri) एक तरफ सूबे की सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है। परन्तु आज के समय में महिला कितनी सुरक्षित है का जीता जागता उदाहरण है थाना पसगवां की पुलिस चैकी महमदपुर ताजपुर। जानकारी के अनुसार मामला पसगवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नयागांव जाट का है जहां रविवार की दोपहर को एक सात वर्षीय दलित मासूम बच्ची कर गला दबाकर हत्या कर दी गयी। बिटिया का शव गांव के उत्तर एक गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ। बताया जाता है कि बिटिया अपनी दादी के साथ बकरी चराने गयी थी। बिटिया को शाम लगभग चार बजे दादी ने वापस घर भेज दिया था और खुद बकरिया चराने लगी। देर शाम तक जब बिटिया घर नही लौटी तो परिवार जनो को अपनी बिटिया की चिन्ता हुई तब उन्होने बिटिया की तलाश शुरू की। रात्रि लगभग आठ बजे जब गांव के उत्तर बिटिया को तलाशते हुए पहुंचे तो गन्ने के एक खेत में बिटिया का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव को देखते ही परिवार जनो सहित ग्रामीणो में भी आक्रोश फैल गया। तुरन्त ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस जब तक बिटिया के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय पर भेज पाती उससे पहले ही ग्रामीणो ने हंगामा शुरू कर दिया जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बिटिया के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा। ग्रामीणो द्वारा शंका व्यक्त की जा रही है कि बिटिया के साथ दुष्कर्म करने के उपरान्त उसकी ही पैजामी से गला दबाकर हत्या की गयी है। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही गन्ने के खेत में बच्ची के शव की सूचना मिली तो तुरन्त ही पुलिस बल वहां पहुंचा और थाना पगसवां में सुसंगत धाराओ में मुकमदा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिये क्रांइम ब्रान्च सहित पांच टीमें गठित की गयी है जल्द ही पुलिस टीम घटना का खुलासा कर अभियुक्त जेल यात्रा पर रवाना कर देंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular