अवधनामा संवाददाता
निगम ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से सहारनपुर को मुक्त कराने के लिए चलाये गए अभियान के तहत आज बीस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और सात दुकानों पर कार्रवाई करते हुए साढे़ आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में कम्बोह पुल और कुतुबशेर क्षेत्र की 20 दुकानों का निरीक्षण किया। सात दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद करते हुए उन पर साढे़ आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। छह किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक भी बरामद की गयी। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा उसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्लास्टिक का प्रयोग जनजीवन के साथ खिलवाड़ है। कर्नल नेगी ने कहा कि यदि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पाया गया तो और सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद, आशीष कुमार, प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, हेमराज, शिव कुमार, रणदीप, नबाबुद्दीन और प्रदीप आदि शामिल रहे।