झगड़ा करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

0
307

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मारपीट कर क्षेत्र मे माहौल खराब करने वाले दो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगांेे को गिरफ्तार कर न्यायालय मंे पेश किया है।
एसएसपी डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुतुबशेर पुलिस ने रविवार को सूचना के आधार पर कपड़ा मिल के पास गंगोह रोड पर आपस में झगड़ रहे दो पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पोपीन पुत्र सुमेर, कोमल पुत्र समय सिंह, राघव उर्फ खुशी राम पुत्र सुमेर चंद निवासीगण बनीखेड़ा थाना कुतुबशेर व शैंकी पुत्र रमेश निवासी माजरी तथा दूसरे पक्ष से सोनू पुत्र फौजी निवासी अर्पित विहार जेल चुंगी थाना जनकपुरी, अनिल कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी फतेहपुर जट्ट थाना सदर बाजार व अंकुश पुत्र नैन सिंह निवासी फतेहपुर जट्ट थाना सदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 151, 107 व 116 सीआरपीसी की कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बचन सिंह अत्री, उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम, हैड कांस्टेबल अमरपाल तोमर व विकेश तोमर शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here